शिक्षा और कुपोषण में सुधार के लिए सरकार तेजी से काम कर रही,कांग्रेस का काम आरोप लगाना-डॉ.शुक्ल

मुख्यमंत्री मोहन यादव की नई व्यवस्था के तहत मंत्री रोज दो घंटे कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं, जिससे योजनाओं का फीडबैक मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने कहा सरकार ,शिक्षा, स्वास्थ्य व कुपोषण सुधार की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

शिक्षा और कुपोषण में सुधार के लिए सरकार तेजी से काम कर रही,कांग्रेस का काम आरोप लगाना-डॉ.शुक्ल

भोपाल: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से तय किया गया है कि प्रदेश के मंत्री प्रतिदिन दो घंटे प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों से संवाद करेंगे। इसी व्यवस्था के तहत आज मैंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

सरकार को मिल रहा वास्तविक फीडबैक: डॉ. शुक्ल

इस पहल से सरकार को योजनाओं का फीडबैक मिल रहा है और कार्यकर्ताओं को सीधे सरकार और मंत्रियों से मिलकर अपनी समस्याएं बताने का अवसर मिल रहा है। पार्टी कार्यालय अब कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर की तरह है, जहाँ वे अपने मुद्दे उठा सकते हैं।

कांग्रेस आरोप लगाती है, आंकड़े सच्चाई बताते हैं

आगे उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा और कुपोषण सहित हर क्षेत्र में सरकार सुधार की दिशा में तेजी से काम कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का काम केवल आरोप लगाना है। लेकिन मातृ मृत्यु दर 175 से घटकर 142 और शिशु मृत्यु दर 50 से 37 हो गई है। केंद्र सरकार भी स्वास्थ्य इंडिकेटर्स में सुधार को मानती है।कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री खाद्य योजनाओं जैसी कई योजनाएँ चल रही हैं और स्थितियाँ बेहतर हो रही हैं। आरोप लगाना आसान है, लेकिन हमारी सरकार समस्याओं के समाधान में पूरी निष्ठा से लगी हुई है।