उपयंत्री राम गोपाल यादव 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

भोपाल लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदिशा जिले के उपयंत्री राम गोपाल यादव को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

उपयंत्री राम गोपाल यादव 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

भोपाल लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदिशा जिले के उपयंत्री राम गोपाल यादव को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, लोकायुक्त संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में की गई.

शिकायतकर्ता कन्हैया लाल शर्मा, जो ग्राम पंचायत धीरगढ़ के निलंबित पंचायत सचिव हैं, और आवेदक लाखन सिंह लोधी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार उपयंत्री राम गोपाल यादव कार्य स्वीकृति और संबंधित प्रक्रियाओं में मदद करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे.

लोकायुक्त टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया और फिर ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. टीम ने मौके से नकदी बरामद की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया.

लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे तकनीकी स्टाफ पर बढ़ी हुई निगरानी का संकेत मिलता है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.