भोपाल: परवलिया सड़क पर कार में मिला गौमांस, जांच जारी
परवलिया सड़क इलाके में केरल पासिंग कार से गौमांस बरामद.
6 अक्टूबर को भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़ी कार से गौमांस मिला. गाड़ी केरल की है. पुलिस ने गाड़ी सहित गौमांस जब्त कर लिया है. जबकि ड्राइवर फरार है. घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस कार के मालिक और ड्राइवर की खोज में जुटी है.


