प्रशासन के आदेश की अनदेखी, खुलेआम चल रहा डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार
पेट्रोल टंकियों में बोतल में दिया जा रहा ज्वलनशील पदार्थ,घट सकती है बड़ी दुर्घटना

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
वैसे तो मऊगंज एवं रीवा जिले का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जहां डीजल पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का अवैध व्यापार न चलता हो । पर मऊगंज जिला मुख्यालय सहित हनुमना खटखरी शाहपुर मऊगंज पन्नी पहाड़ी वहुती रामपुर बधवा खर्रा जैसे क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल का व्यापार चरम पर चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल टंकियों में बोतल आदि में पेट्रोल देने एवं जगह-जगह खुले स्थान पर पेट्रोल डीजल के अवैध बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी तथाकथित डीजल पेट्रोल के कारोबारी सड़क के किनारे या रिहायशी घरों में ज्वलनशील पदार्थ रखकर खतरे से खेलते हुए चंद रुपयों के लालच में व्यापार पर उतारू है। उधर पेट्रोल टंकी यानी फिलिंग स्टेशनों में भी खुलेआम बोतलों में पेट्रोल दिया जाता है।
ऐसा भी नहीं की पुलिस द्वारा इन अवैध कारोबारियों पर कभी भी कार्यवाही नहीं हुई बल्कि जमीनी हकीकत देखी जाए तो कई बार पुलिस द्वारा अवैध डीजल पेट्रोल कारोबारियों के खिलाफ छोटी बड़ी कार्यवाही भी हुई । लेकिन अन्य जिम्मेदारों द्वारा इस प्राण घातक व्यापार में लगाम न लगाए जाने के कारण आज रायपुर सोनौरी से लेकर कटरा लालगांव तक गढ़ से लेकर रामपुर पहाड़ी बहुती खटखरी जोरौट खर्रा बंधवा शाहपुर गौरी हाटा लोढ़ी सीतापुर तमरी मनिकबार जैसे कस्बाई क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों में खुलेआम दिन दूना रात चौगुना अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार फल फूल रहा है।
पान एवं किराना की दुकानों में बिक रहा डीजल पेट्रोल
आलम यह है कि यह अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबारी क्षेत्र मैं संचारित फिलिंग स्टेशनों के साथ उत्तर प्रदेश से डीजल पेट्रोल लाकर अंचल में बिक्री करते हैं। वहीं सूत्रों की माने तो कुछ स्थानों पर केमिकल के सहयोग से डीजल पेट्रोल बनाया जाता है। यदि जिले के कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबार पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और ऐसे खतरे भरे व्यवसाय के कारोबार में लगाम नहीं लगाई जाती तो वह दिन दूर नहीं जब सुनने में आएगा कि अमुक कस्बा स्थान या गांव में डीजल पेट्रोल से आग लगने के कारण वीभत्स दुर्घटना घट गई। स्थानीय समाजसेवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि पान की गोमती किराना दुकान से लेकर जगह-जगह सड़कों के किनारे खुलेआम बिक्री किए जा रहे ज्वलनशील पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगाई जाए।