शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार श्रीराम जानकी मंदिर
भगवान श्री राम के भक्तों ने मंदिर जीर्णोद्धार की मांग

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
मऊगंज जिला मुख्यालय स्थित कचेहरी परिसर मऊगंज मऊ में स्थित करीब 200 वर्ष पुराना श्रीराम जानकी मंदिर रखरखाव के अभाव में जीर्ण हो चुका है। बता दे की मऊगंज जिला मुख्यालय स्थित श्रद्धा का केंद्र श्री राम जानकी मंदिर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार हेतु न तो आज तक जन प्रतिनिधियों का ध्यान गया और ना ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया गया। जिसके चलते मंदिर में जगह-जगह दरारें आ चुकी है। यहां तक की पीपल जैसे पौधे तैयार हो गए हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद तथा समाजसेवी विश्वनाथ मिश्र ने कचेहरी परिसर मऊगंज में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के पुननिर्माण हेतु शासन प्रशासन से मांग की है।