क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में MD ड्रग्स तस्कर आरोपी गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने आईएसबीटी बस स्टैंड के पास कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी जावेद खान को गिरफ्तार किया। उसके पास से 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स (कीमत लगभग 4 लाख रुपये) बरामद किया गया। आरोपी पर पहले से ही 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह शहर में ड्रग्स की सप्लाई करने की योजना बना रहा था।

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की तलाश करते आईएसबीटी बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख घबराने लगे, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम जावेद खा उम्र 36 वर्ष निवासी बेटमा इंदौर देहात, का होना बताया।
4 कक्षा तक पढ़ा है और मैजिक कार ड्राइवरी का कार्य करना बताया, आदतन आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, NDPS act, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट, चोरी, लूट आदि के 17 अपराध इंदौर जिले के बेटमा, गांधीनगर थाने में एवं धार जिले के पीथमपुर, कनवा, सागौर आदि में पहले से है पंजीबद्ध।
आरोपी जावेद ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदि है MD ड्रग्स सस्ते दामों पर लाकर शहर में सप्लाई करने का था इरादा।आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम "MD ड्रग्स"जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 105/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।