आईपीएल 2025 फाइनल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद पहली बार ट्रॉफी जीती

इतिहास रच दिया: RCB बनी पहली बार IPL चैंपियन 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। 18 साल के लंबे इंतजार और कई बार फाइनल में हार के बाद, यह जीत RCB के लिए बेहद खास रही।

1.

आईपीएल 2025 का इतिहास: RCB की पहली जीत ने तोड़ा 18 साल का इंतजार!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपने फैंस का सपना पूरा कर ही दिया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की टीम ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।

मैच का पूरा लेखा-जोखा:

फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। राजत पाटीदार की सूझबूझ भरी कप्तानी और विराट कोहली के महत्वपूर्ण 43 रनों की बदौलत टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंची।

जवाब में पंजाब किंग्स ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन RCB के गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते वे 184 रन ही बना सके।

नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल लंबे इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर IPL ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि विराट कोहली, टीम और करोड़ों फैंस की भावनाओं की जीत है। कप्तान रजत पाटीदार ने यह खिताब विराट कोहली और समर्पित प्रशंसकों को समर्पित करते हुए कहा, "वे इसके सबसे बड़े हकदार हैं।"

RCB फैंस का प्रसिद्ध नारा ‘ई साला कप नमदे’ अब ‘ई साला कप नमदु’ में बदल गया है, जिसका कन्नड़ में अर्थ है — "इस साल कप हमारा है"। मैच के बाद टीम और फैंस का जश्न देखने लायक था। विराट कोहली की आंखें नम थीं और स्टेडियम में ‘RCB! RCB!’ के नारे गूंज रहे थे।

रजत पाटीदार, जिन्होंने कप्तानी का भार उठाते हुए RCB को ट्रॉफी दिलाई, बोले,

“हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह योजनाओं को अंजाम दिया, वह शानदार था। 190 एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था और हमने खुद पर विश्वास रखा।”

पंजाब किंग्स के लिए यह एक और टूटा सपना था, लेकिन RCB के लिए यह एक नई शुरुआत है। 2008 से चली आ रही चैम्पियन बनने की चाहत आखिरकार 2025 में पूरी हुई।


क्या बोले विराट कोहली:

"ये सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, ये भावनाओं की जीत है। हमारे फैंस ने 18 साल तक इंतजार किया, आज उनकी मेहनत रंग लाई है। यह ट्रॉफी मैं ABD और गेल को समर्पित करता हूं।"

मैच की मुख्य बातें:

  • RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 190 रन

  • पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 184 रन तक पहुंच पाई

  • फाइनल में RCB के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

  • पाटीदार ने कोहली और फैंस के लिए ट्रॉफी समर्पित की

  • ड्रेसिंग रूम में AB डिविलियर्स और गेल की तस्वीरें भी रखी गई थीं

  • सोशल मीडिया पर #RCBChampion2025 और #EeSalaCupNamdu ट्रेंड कर रहा है

???? जश्न की झलक:

मैच के बाद खिलाड़ियों का झूमना, विराट कोहली का स्टेडियम के चारों ओर दौड़ते हुए तिरंगा लहराना और ड्रेसिंग रूम में आंसुओं और मुस्कानों का एक साथ बहना, इस जीत को ऐतिहासिक बना गया।