देशवासियों के लिए 1 मई से हुए यह बदलाव, आप पर भी होगा इसका सीधा असर

देशवासियों के लिए हर महीने की पहली तारीख कई नए नियम लेकर आती है. जो आम आदमी और उसकी जेब दोनों को प्रभावित करती है. अब 1 मई 2025 से भी कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं.

देशवासियों के लिए 1 मई से हुए यह बदलाव, आप पर भी होगा इसका सीधा असर
changes happened in India from May 1st 2025

देशवासियों के लिए हर महीने की पहली तारीख कई नए नियम लेकर आती है. जो आम आदमी और उसकी जेब दोनों को प्रभावित करती है. अब 1 मई 2025 से भी कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं. जिनका सीधा असर आपकी वित्तीय योजनाओं, बैंकिंग गतिविधियों और यात्रा पर पड़ेगा.

ATM से पैसे निकालना अब महंगा

अब मेट्रो शहरों में एक महीने में केवल 3 बार और गैर-मेट्रो शहरों में 5 बार फ्री लेनदेन की सुविधा मिलेगी. इसके बाद हर लेनदेन पर 23 रुपये तक का चार्ज देना होगा. एटीएम से बैलेंस चेक करने पर अब 7 रुपये देने होंगे इससे पहले 6 रुपये का चार्ज लगता था. 

ट्रेन के टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

यात्री अब से वेटिंग के टिकट पर सिर्फ जनरल कोच में ही सफर कर सकते हैं, यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करता पाया गया तो रेलवे उस पर जुर्माना लगा सकता है.

देशभर में RRB बैंक की संख्या 43 से घटकर 28 हुई 

केंद्र सरकार ने ‘एक राज्य, एक RRB योजना के तहत देशभर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर अब इनकी संख्या घटाकर 28 कर दी है. यह फैसला ग्रामीण बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें हुईं कम

RBI द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. इसके साथ ही, कुछ बैंकों ने उच्च ब्याज दर वाली योजनाएं बंद कर दी हैं. निवेशकों को अपनी एफडी पर फिर से सोचना करना पड़ सकता है.

मई माह में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

RBI ने मई महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार और विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार शामिल हैं, जैसे बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती, आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी ले लें