रीवा में बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज, चौड़ी होगी बीहर नदी, डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश

रीवा शहर में हाल की भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर बाढ़ से बचाव के लिए 2016 की बाढ़ के बाद सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की।

रीवा में बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज, चौड़ी होगी बीहर नदी, डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश

रीवा शहर में गत दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण जलभराव होने से कई मोहल्ले प्रभावित हुए थे और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में बाढ़ से बचाव के लिये विचार मंथन किया गया तथा वर्ष 2016 की बाढ़ के उपरांत सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव के लिये बनाए गये प्रोजेक्ट में सुझाये गये बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बता दे हाल में ही पब्लिक वाणी ने शहर के अवैध कॉलोनी व प्लाटिंग से नदी के ग्रीन बेल्ट एरिया सहित शासकीय नलों को अतिक्रमण कर धीरे धीरे करके पाटा जा रहा है, इस खबर को प्रमुखता से अपने अंक में दिखाया था जिसको प्रशासन ने संज्ञान में नहीं लिया लेकिन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में नदी के किनारे ग्रीन वेल्ट में अतिक्रमण को रोकें ताकि नदी का प्रवाह अवरूद्ध न हो। उन्होंने उन्नत पुल से आगे करहिया की तरफ नदी के प्रवाह में पद्मधर कालोनी से लगे किनारे को दोनों तरफ चौड़ा करने की कार्ययोजना पर कहा कि शासकीय भूमि के अतिरिक्त निजी भूमि स्वामियों की सहमति से चौड़ीकरण कार्य कराया जाय ताकि बार बार आने वाली बाढ़ से मुक्ति मिले।

उन्होंने करहिया पुल के नीचे बने वक्से के अवरोध को हटाने तथा चौड़ाई के बाद चैनलिंग करने के निर्देश दिये। शुक्ल ने कहा कि उन्नत पुल से करहिया पुल तक तथा उससे आगे वायपास पुल तक नदी को चौड़ा किये जाने की कार्ययोजना बनाई जाय।

नदी के अपस्ट्रीम में पूर्व के निर्मित तीन बांधों के वेस्ट वेयर, बंड को दुरूस्त करने तथा गेट बंद करने की कार्ययोजना भेजें ताकि उन बांधों में वर्षा का जल संग्रहित हो और नदी में ज्यादा पानी न आये और बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो।बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एलए का प्रस्ताव बनायें तथा बांधों के वेस्ट वेयर, बंड को दुरूस्त करने की भी कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य अभियंता आर.एन. शर्मा ने बाढ़ रोकने के लिये बनाये गये प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण कर आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा विधायक के घर में घुसा गया था बाढ़ का पानी 

बता दे विगत दिवस हुई भीषण बारिश के चलते बिहार नदी के तट पर झिरिया मोहल्ले में बने गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह आवास के अंदर तक पानी घुस गया था। पानी बेडरूम तक पहुंच गया था। वही खुद विधायक को रेस्क्यू के इंतजार में घंटों परेशान रहना पड़ा।

विधायक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि रीवा के चारों ओर बायपास बना दिया गया है और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बनाई गई, इससे पूरा शहर एक तालाब में तब्दील हो गया है।

बता दे झिरिया मोहल्ला, जहां विधायक का आवास स्थित है, बीहर नदी से सटा हुआ क्षेत्र है और बाढ़ की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है।  डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद शायद विधायक जी को भी बाढ़ से मुक्ति मिलेगी। 

ग्रीन बेल्ट एरिया में बनी अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई, नाले होंगे बहाल

बता दे शहर के चारों ओर प्रमुख नदी बीहर में मिलते शासकीय नालों सहित ग्रीन बेल्ट एरिया को पिछले कुछ वर्षों से धीरे-धीरे पाटा जा रहा था। प्रमुख रूप से करहिया किटवरिया इलाके में शांति विला इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म के जरिए भूमाफिया उपेंद्र सिंह और सचिन सिंह सहित अन्य ने नियमों को ताक पर रखकर इन नालों पर अवैध प्लाटिंग कर दी।

जिस जमीन से बारिश का पानी निकल कर बीहर नदी में समाहित होता था, उसे पाटकर मकान और प्लॉट बना दिए गए। डिप्टी सीएम के इस निर्देश के बाद यह आकलन लगाया जा रहा है कि इन अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई होगी और उनके द्वारा जो ग्रीन बेल्ट एरिया में प्लाटिंग कर नालो को पाटा उनको बहाल कर अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात

शहर में बुधवार - गुरुवार दरमियान रात सहित गुरुवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक बार फिर भारी बारिश के कारण बीहर और बिछिया नदियों सहित कई नाले उफान पर हैं, जिससे रीवा के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, वहीं कई निचले इलाकों में घरों के अंदर पांच फीट तक पानी घुस चुका है।