स्वरोजगार योजनाओं में तेजी लाएं, अक्टूबर में लगेगा रोजगार मेला: कमिश्नर बीएस जामोद
रीवा 20 अगस्त। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित सभी स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

रीवा 20 अगस्त 2025. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत अधिक प्रकरण बैंकों में 30 सितम्बर तक दर्ज कराएं।
बैंक अधिकारी इन प्रकरणों को एक माह में स्वीकृत और वितरित करें। सभी स्वरोजगार योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरे कराएं। रीवा में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में विशाल रोजगार और स्वरोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को ऋण एवं अनुदान का वितरण किया जाएगा। जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए अभी से तैयारियाँ शुरू कर दें। इस मेले में 50 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में बैंकों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में शिविरों के लिए उचित व्यवस्था करें। शिविर के तीन दिन पूर्व गांव में मुनादी कराकर शिविर की जानकारी दें।
इस शिविर में बैंक के अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक मिलकर स्वसहायता समूह की महिलओं के बैंक खाते खोलने, बीमा योजनाओं के आवेदन भरने तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य करें।
बैंक और ग्रामीण विकास विभाग मिलकर समन्वय से इन शिविरों को प्रभावी बनाएं। स्वरोजगार योजनाओं के बैंकों में लंबित प्रकरणों का भी 15 दिवस में निराकरण करें। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा आवास प्लस योजना में सभी जिलों में अच्छा कार्य हुआ है।
कमिश्नर ने कहा कि जल स्वाबलंबी ग्रामों के लिए लगातार प्रयास करें। वर्षाजल के संरक्षण और संवर्धन के हर स्तर पर प्रयास करें। जल संरक्षण और वृक्षारोपण करके ही हम भावी पीढ़ी को जीवन के लिए शुद्ध हवा और पानी दे पाएंगे। कमिश्नर ने धारा 92 के तहत दर्ज प्रकरणों में कठोरता से वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना, पंचायतों में स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति के कार्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला पंचायत रीवा मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, सभी जिलों के अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।