Indore Breaking: नहीं हटेगी सराफा चौपाटी, पितृ पक्ष के बाद होगा नया रूप
शहरवासियों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है. सराफा चौपाटी अब उसी जगह पर चालु रहेगी जहां पहले चल रही थी
Indore Breaking: शहरवासियों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है. सराफा चौपाटी अब उसी जगह पर चालु रहेगी जहां पहले चल रही थी. इसे कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सराफा व्यापारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.बैठक में आपसी सहमति के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया कि चौपाटी को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
9 सदस्यीय समिति करेगी संचालन पर फैसला
नगर निगम ने सराफा चौपाटी के ठंग से चलने के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में निगम के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सराफा व्यापारी संध के सदस्य शामिल होंगे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में कियास्पष्ट
“सराफा चौपाटी इंदौर की शान है. व्यापारियों और आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे वर्तमान स्थान पर ही कायम रखा जाएगा. चौपाटी के स्थानांतरण की चर्चाओं के बीच व्यापारियों में असमंजस की स्थिति थी, जिसे इस फैसले ने खत्म कर दिया है. व्यापारियों ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय स्थानीय रोजगार और पर्यटन दोनों के लिए लाभकारी होगा.
shivendra 
