भोपाल के जगदीशपुर में नाम बदलने पर बवाल, ‘इस्लामी नगर’ लिखे जाने पर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
भोपाल में लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर लगे कई बोर्डों पर जगदीशपुर की जगह इस्लामी नगर लिखे जाने और मस्जिद के पास स्थित किलोमीटर मीटर बोर्ड के क्षतिग्रस्त पाए जाने की घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।
भोपाल। लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर हाल ही में लगे कई संकेतक बोर्डों पर शहर का नाम बदलकर “इस्लामी नगर” लिखे जाने और मस्जिद के पास स्थित किलोमीटर मीटर बोर्ड के क्षतिग्रस्त पाए जाने की घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।
मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता घटना स्थल पर इकट्ठा हुए और इस कृत्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, देवलखेड़ी सरपंच अजय सैनी और राजेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के ऐतिहासिक और मूल नाम में छेड़छाड़ किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उनका कहना था कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि स्थानीय जनभावनाओं और इतिहास के साथ खिलवाड़ है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सभी बोर्डों को तुरंत मूल नाम “जगदीशपुर” में बहाल किया जाए, क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाए और इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का नया फ्लेक्स लगाकर अपने विरोध और संदेश को स्पष्ट किया।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे। इस बीच, क्षेत्र में नाम बदलने को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
Varsha Shrivastava 
