भोपाल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने अवैध देशी शराब की बिक्री करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार

भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से 325 क्वार्टर देसी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 32,000 रूपए है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मुगालियाछाप के माली मोहल्ले में छापा मारा जिसमें एक महिला घर में से बकरी बांधने की जगह पर और किचिन में जमीन के अंदर प्लास्टिक की टंकियां और कंटेनर गाड़कर उनमें शराब छिपा रखी थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जिला अदालत में पेश कर जेल भेजा.