भोपाल में बेखौफ बदमाश:कैफे में घुसकर की तोड़फोड़

भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में मैजिक स्पॉट कैफे पर 20–25 नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-डंडों से हमला कर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

भोपाल में बेखौफ बदमाश:कैफे में घुसकर की तोड़फोड़

 भोपाल :राजधानी में एक बार फिर गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर सामने आया। मिसरोद थाना क्षेत्र के नए खुले मैजिक स्पॉट कैफे पर देर रात 20–25 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ बदमाशों का तांडव

मुंह ढँके ये हमलावर तलवार, डंडे और रॉड लेकर अंदर घुसे और काउंटर, शीशे, कुर्सी-टेबल, डिस्प्ले बोर्ड व कॉफी मशीन समेत कैफे में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की, जबकि ग्राहक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।घटना के बाद कैफे मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और योगी, निखिल, अभिषेक समेत कई आरोपियों के नाम बताए। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है ।

केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की ओर से बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए नामजद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। हमले के पीछे कोई गैंगवार है, आपसी रंजिश है या फिर केवल दहशत फैलाने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।