खंडवा में मालगाड़ी पटरी से उतरी थमा मुंबई- दिल्ली रूट
खंडवा में मालगाड़ी पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे हवा में लटके नजर आए थमा मुंबई- दिल्ली रूट
खंडवा: मुंबई से दिल्ली आ रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन की दो बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए। एक बोगी हवा में लटकने लगी। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत भुसावल और मुंबई हेडक्वार्टर को सूचना दी और कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 3 बजे पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया और सुबह 4 बजे ट्रैफिक बहाल हो सका। मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन से ठीक पहले डाउन यार्ड के टर्निंग पॉइंट पर पटरी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी का इंजन आसानी से आगे निकल गया, लेकिन इंजन के आगे वाला डिब्बा हवा में लटक गया, जबकि दूसरा डिब्बा दो अलग-अलग पटरियों में फैल गया। बेपटरी होकर हादसे की शिकार हुई मालागड़ी के डिब्बों की लंबाई औसत से अधिक थी। इससे टर्निंग के दौरान ट्रेन का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे बेपटरी होकर वह हादसे की शिकार हुई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि मालगाड़ी पूरी तरह से खाली थी।

मालगाड़ी के पहिये एक से डेढ़ फीट तक पटरी से हो गए थे दूर
6 से ज्यादा ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-मुंबई रूट की करीब 6 से ज्यादा ट्रेनें खंडवा स्टेशन पर आने से पहले ही रोक दी गईं। स्टेशन मास्टर अरविंद साहा ने बताया कि सुबह 4 बजे तक ट्रैफिक क्लियर हो पाया।
ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा वरना हो सकती थी अनहोनी
घटना को भांपकर बेपटरी हुई मालगाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ, और न ही कोई जनहानि हुई। हादसे का असर मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन रूट्स पर जरूर पड़ा जिससे रूट की ट्रेनों के संचालन में मुश्किल आई।

पटरी से उतरे के बाद हवा में लटकती रही बोगी
हादसे की होगी जांच
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के पहिए कैसे पटरी से उतरे इसकी जांच की जाएगी। घटना की रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को भेज दी गई है। फिलहाल स्थिति को सामान्य कर रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

