भोपाल में करणी सेना का क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन

करणी सेना अपनी 15 मांगों को लेकर खुशीलाल ग्राउंड में विशाल क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन किया। सम्मेलन में करणी सेना से जड़े हजारों लोग शामिल हुए।

भोपाल में करणी सेना का क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन

भोपाल: करणी सेना अपनी 15 मांगों को लेकर भोपाल के खुशीलाल ग्राउंड में विशाल क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन किया। सम्मेलन में करणी सेना से जड़े हजारों लोग शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

करणी सेना ने सीएम हाउस किया कूच

करणी सेना की मांग सुनने 2 बजे तक जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो, कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की ओर कूच कर दिया। दरअसल, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने सीएम हाउस से किसी अधिकारी को 2 बजे तक भेजने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस कूच कर दिया। प्रदर्शन में प्रदेशभर से आई महिलाएं भी शामिल रहीं। प्रदर्शन स्थल पर कई सदस्य रामधुन का कीर्तन करते हुए बैठे दिखे। 

करणी सेना की यह प्रमुख मांगे

हरदा प्रकरण, EWS आरक्षण  को 10% से बढ़ाकर 20% किए जाने की प्रमुख मांग की है। गौ माता को दर्जा देने और अवैध तस्करी व हत्या पर कठोर कानून की मांग की गई।जनसंख्या के अनुपात में विधानसभा, लोकसभा और संगठनात्मक पदों पर उचित जगह मांगी गई। साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने और गिरफ्तारी केवल जांच के बाद होने का प्रावधान हो। इसके अलावा अग्निवीर योजना, किसान हित, संस्क्रति संरक्षण, शिक्षा ,धार्मिक संपत्ति ये सब प्रमुख करणी सेना की प्रमुख मांगे  है ।