दो दिन खजुराहो से चलेगी MP सरकार, CM डॉ. यादव करेंगे मंत्रियों के विभागों की समीक्षा

दो दिन खजुराहो से चलेगी MP सरकार, CM डॉ. यादव करेंगे मंत्रियों के विभागों की समीक्षा

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार विश्व प्रसिद्ध स्थल खजुराहो में दो दिन काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 8 दिसंबर को विभागीय समीक्षा करेंगे और 9 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होगी। सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा से शुरुआत होगी। इसके बाद औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, राजस्व, शहरी विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज संसाधन विभागों की समीक्षा की जाएगी।

कैबिनेट की अहम बैठक भी होगी

9 दिसंबर को खजुराहो में होने वाली कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए जाएंगे। इसी दिन CCIP बैठक भी होगी। मुख्यमंत्री पिछले दो सालों में लोक निर्माण विभाग (PWD) और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHE) के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव छतरपुर जिले के राजनगर में 'लाडली बहना सम्मेलन' में शामिल होंगे... सीएम कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक 'लाडली बहनों' के खातों में दिसंबर की किस्त ट्रांसफर करेंगे और कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

मंत्रियों ने गाया ट्रेन में भजन

बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के तीन मंत्री रविवार को ट्रेन से खजुराहो के लिए रवाना हुए. सफर के दौरान मंत्रियों ने ‘गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो’ भजन गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। इसमें वे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ ट्रेन में सफर करते दिख रहे हैं।