भोपाल: हमीदिया अस्पताल में दो नवजातों के अधजले शव मिलने से हडकंप

भोपाल में हमीदिया अस्पताल में दो नवजातों के अधजले शव मिलने से हडकंप मच गया है. शव अस्पताल की पुरानी टंकी में कचरे के साथ फेंके गए थे.

भोपाल: हमीदिया अस्पताल में दो नवजातों के अधजले शव मिलने से हडकंप
GOOGLE

भोपाल में हमीदिया अस्पताल में दो नवजातों के अधजले शव मिलने से हडकंप मच गया है. शव अस्पताल की पुरानी टंकी में कचरे के साथ फेंके गए थे. टंकी को अस्पताल प्रबंधन डस्टबिन की तरह इस्तेमाल कर रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह सफाई में लगे कर्मचारियों ने टंकी में जमा कचरे को जलाने के लिए, उसपर आग लगाई. तभी उनकी नजर अधजले नवजात शवों पर गई. फिलहाल दोनों शव मर्चूरी में रखवाए गए हैं. 

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि क्या कोई बच्चा हाल ही में अस्पातल में लापता हुए हैं.  

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल 

घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सावाल खड़े हो गए हैं. और लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं. अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की समुचित व्यवस्था नहीं है. साथ ही मॉर्चुरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की क्वालिटी ठीक नहीं.