MP News: दबंग ने दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक में लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी
छतरपुर के परवारी मोहल्ले में दबंग भारत सिंह परिहार ने घर के बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित राकेश सोनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CHHATARPUR. छतरपुर के परवारी मोहल्ले से दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मोहल्ले के एक दबंग व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी भारत सिंह परिहार, घर के बाहर बाइक खड़ी होने से नाराज था। गुस्से में आकर उसने बाइक में पेट्रोल की सटक खोलकर आग लगा दी। बाइक में आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
पीड़ित राकेश सोनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
shruti mehta 
