खेत में तार बाड़ी कस रहे किसान पर जानलेवा हमला, लाठी लेकर दौड़ा हमलावर
रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिया गांव में एक किसान पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। रामगढ़वा ग्राम बम्हना निवासी शिव कुमार रजक (50 वर्ष) ने बताया कि वह कमलनयन का खेत अधिया में लेकर उसमें धान का रोपा लगाया है और खेत की सुरक्षा के लिए तार बाड़ी कर रहा था।

रीवा। जिले के अतैरला थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिया में खेत लेकर धान का रोपा सुरक्षित करने के लिए किसान द्वारा खेत की तार बाड़ी कसी जा रही थी इसी दौरान उस पर हमले का प्रयास किया गया, जहां से वह किसी तरह जान बचाकर भागा और शिकाय पुलिस से की।
पीडि़त शिव कुमार रजक 50 वर्ष पिता ढनगू रजग निवासी रामगढ़वा ग्राम बम्हना ने बताया कि वह कमलनयन का खेत अधिया में लिया है जिसमे रोपा लगाया है। खेत में वह बाड़ी का तार कस रहा था तभी सबक अली मुसलमान 56 वर्ष पिता गुलाब मोहम्मद निवासी बम्हना थाना अतरैला द्वारा लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ा
और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमले का प्रयास किया। जिसके बाद वह जानबचाकर अपने घर की तरफ भागा। पीडि़त ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी और बच्ची से उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहा था।
घटना की शिकायत पीडि़त किसान ने अतरैला थाना पहुंचकर की है ,साथ ही पुलिस से एफाआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।