ट्रेन टू कश्मीर: 3 घंटे में पहली ट्रेन ने किया कटरा से कश्मीर का सफर
कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली ट्रेन शनिवार सुबह 8:10 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई और 11.02 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंची.

कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली ट्रेन शनिवार सुबह 8:10 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई और 11.02 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंची. कटरा-श्रीनगर वंदे भारत सुबह 10:05 बजे बनिहाल स्टेशन पहुंची थी.
पूरे सफर में सभी पैसेंजर काफी उत्साहित थे. वाराणसी के एक परिवार ने अपने बच्चे का जन्मदिन ट्रेन में ही मनाया. परिवार ने बताया- 'खबरों में ट्रेन के बारे में सुन रहे थे. बच्चे का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए टिकट बुक की और दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से ट्रेन के गुजरते समय केक काटा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को इसका उद्घाटन किया था. PM ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल और देश के पहले केबल स्टे अंजी ब्रिज का भी इनॉगरेशन किया था.
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं. ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं. चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है.
हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी. ये अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला अभी नहीं हुआ है.