रीवा आईजी की जन चौपाल: मऊगंज के जड़कुड़ गांव में 12 जुलाई को
रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा "आपके IG आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 12 जुलाई को मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव जड़कुड़ में जन चौपाल का आयोजन होगा। इसमें आईजी ग्रामीणों से संवाद कर नशा, साइबर क्राइम और जन सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में एसपी दिलीप सोनी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
आईजी रीवा गौरव राजपूत द्वारा किए जा रहे नवाचार की श्रृंखला में आपके आईजी आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा जन चौपाल का आयोजन 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्रांतर्गत आदिवासी अंचल ग्राम जड़कुड़ में आयोजित किया जा रहा है।
आईजी रीवा गौरव राजपूत के इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण अंचल के लोग अत्यंत हर्षित हैं। लोगों के हर्षित होने का सबसे बड़ा कारण वर्षों बाद पुलिस विभाग के बड़े अफसरों का उनके ग्राम में आगमन हो रहा है।
आयोजित ग्राम चौपाल के अवसर पर आईजी रीवा गौरव राजपूत विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम एवं अन्य लोक सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर ग्रामीण जन के बीच अपने विचार साझा करेंगे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जिला मऊगंज आईपीएस दिलीप सोनी सहित विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
आयोजन दोपहर 2 बजे से जड़कुड़ स्थित शासकीय विद्यालय में होगा। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रीवा संभाग गौरव राजपूत छात्र छात्राओं से भी भेंट करेंगे । गौरतलब है कि इससे पूर्व आईजी की जन चौपाल का कार्यक्रम मऊगंज जिला मुख्यालय एवं मनगवां तथा मैहर आदि स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है। पूर्व में हुए सभी जन चौपाल के कार्यक्रम अत्यंत सफल रहे हैं।