15 अगस्त को इंदौर के पांच पुलिस अधिकारी और 64 अधिकारियों को राष्ट्रपति और जीवन रक्षक पदक से नवाजा जाएगा

15 अगस्त को मध्य प्रदेश के 64 पुलिस और जेल अधिकारियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इंदौर से पांच अधिकारी शामिल हैं, जिनमें चार को राष्ट्रपति पदक और एक को जीवन रक्षक पदक मिलेगा।

15 अगस्त को इंदौर के पांच पुलिस अधिकारी और 64 अधिकारियों को राष्ट्रपति और जीवन रक्षक पदक से नवाजा जाएगा
image source:google

इस साल स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त पर मध्य प्रदेश के पुलिस और जेल विभाग के 64 अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रपति और जीवन रक्षक पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इंदौर से पांच अधिकारी, जिनमें चार पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक और एक अधिकारी को जीवन रक्षक पदक से नवाजा जाएगा।

किशोर कुमार अरने को जीवन रक्षक पदक

इंदौर जिले के कार्यवाहक उप निरीक्षक किशोर कुमार अरने का नाम जीवन रक्षक पदक के लिए पहले स्थान पर आया है। मार्च 2023 में राऊ थाना क्षेत्र स्थित होटल पपाया ट्री में आग लगने की घटना के दौरान किशोर कुमार ने साहस दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाई थी, जिसके लिए उन्हें यह विशेष सम्मान दिया जा रहा है।

चार अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक

इंदौर के डीआईजी राजेश कुमार सिंह (निदेशक, पीआरटीएस), निरीक्षक योगेश शर्मा, उप निरीक्षक देव बहादुर सिंह परिहार और सतीश मण्डिया को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेशभर से चयनित हुए 64 अधिकारी

इस वर्ष कुल 8 अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले पदकों के लिए प्रदेशभर से 64 अधिकारियों का चयन किया गया है। यह अलंकरण समारोह भोपाल में आयोजित होगा।