मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन बिजली विभाग के त्रुटिपूर्ण एवं विवादित आदेश पर तुरंत कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर हाल में 10 घंटे बिजली दी जाएगी।

मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन बिजली विभाग के त्रुटिपूर्ण एवं विवादित आदेश पर तुरंत कार्रवाई
GOOGLE

मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली देने वाले आदेश को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए विवादित मुख्य अभियंता (Chief Engineer) को हटा दिया है। साथ ही किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही विवादित सर्कुलर को भी निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए कटिबद्ध है और किसानों को हर हाल में 10 घंटे तक बिजली दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जो अधिकारी उलटे आदेश निकाल देते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया था आदेश 

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने हाल ही में 10 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर आदेश जारी किया था कि प्रदेश के किसानों को 10 घंटे तक ही बिजली दी जाएगी और इससे ज्यादा देर तक बिजली देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

10 घंटे बिजली, उससे अधिक नहीं, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का ऐलान

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने साफ किया है कि अब किसानों को रोज़ाना 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। कंपनी ने बताया कि कुछ जगहों पर तय समय से ज़्यादा देर तक किसानों को बिजली दी जा रही थी, जिससे हादसे और घरेलू फीडरों पर असर पड़ रहा था। इसलिए अब से सभी किसानों को केवल 10 घंटे ही बिजली दी जाएगी, और उससे अधिक आपूर्ति किए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.. पूरी खबर पढ़ें