प्रहलाद पटेल: 2000 प्रतिनिधियों के साथ आत्मनिर्भर पंचायत कार्यशाला 24 नवंबर से शुरू
इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे, जबकि समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद रहेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों व अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
23 नवंबर की शाम मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली तीन दिवसीय कार्यशाला के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 24 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें 2000 से भी ज्यादा जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि-
"इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जिसमें पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान शेड महोत्सव का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ही करेंगे। कार्यशाला 24 से 26 नवंबर तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी।"

मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि—
"इस कार्यशाला के अंतिम सत्र यानी समापन सत्र में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शामिल होंगे। कार्यशाला में ‘हर घर जल’, ‘प्रधानमंत्री सड़क’, ‘स्वच्छता’, ‘साइबर अपराध’ जैसी योजनाओं पर तो बात होगी ही, साथ ही इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं, खेत-तालाब निर्माण में श्रेष्ठ कार्य वाले प्रथम जिले को दो श्रेणियों 'ए' और 'बी' में पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि 'ए' श्रेणी में अनूपपुर जिला एवं 'बी' श्रेणी में बालाघाट जिला को शामिल किया गया है। वहीं जल गंगा संवर्धन अभियान में खेत-तालाब निर्माण में विकासखंड स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली जनपद पंचायतों को भी 'ए' और 'बी' श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।"


