प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, परिजनों ने की पिटाई, मामला दर्ज
शासकीय सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय, गंजबासौदा में एक अतिथि विद्वान प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की छात्रा को व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है
शासकीय सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय, गंजबासौदा में एक अतिथि विद्वान प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की छात्रा को व्हाट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर सरताज पारे, जो अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक हैं, ने छात्रा को व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे, जिनमें “तुम बहुत क्यूट लगती हो, पिक्स भेजो” जैसे वाक्य शामिल थे। छात्रा ने इस वर्ष कॉलेज में प्रवेश लिया है और आरोपी प्रोफेसर भी इसी वर्ष कॉलेज में पदस्थ हुए हैं।
छात्रा का आरोप है कि 29 अगस्त को वह कॉलेज के कंप्यूटर लैब में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने गई थी। वहां प्रोफेसर सरताज पारे ने उसके मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन कराया और छात्रा का नंबर भी ले लिया। इसके बाद उसने बार-बार मैसेज भेजने शुरू कर दिए, और यहां तक कह दिया कि "क्या मैं तुम्हारी मम्मी का दामाद नहीं बन सकता?"
छात्रा ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कॉलेज पहुंचकर आरोपी प्रोफेसर की पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
shivendra 
