ड्यूटी के दौरान हत्या के बाद RPF आरक्षक पी.के. मिश्रा को रीवा में गार्ड ऑफ ऑनर
रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान RPF के प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा को उनके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2–3 दिसंबर की रात रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान RPF के प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की उनके ही सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव रायगढ़ से रीवा लाया गया, जहां परिजनों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रीवा में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

क्या था पूरा मामला?
दरअसल, पी.के. मिश्रा रात करीब 10 बजे ऑन ड्यूटी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे थे। उसी दौरान उनके सहकर्मी कुमार सिंह लदेर वहां पहुंचा और मॉल खाने से पिस्टल निकालकर पी.के. मिश्रा के कान पर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पी.के. मिश्रा पिछले 5 साल से रायगढ़ में पदस्थ थे।

बताया जाता है कि पी.के. मिश्रा और कुमार सिंह लदेर पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


