मऊगंज में ई अटेंडेंस के विरोध में लामबंद हुए शिक्षक
ई-अटेंडेंस हटाने और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
ई अटेंडेंस की अनिवार्यता हटाए जाने एवं पुरानी पेंशन बहाली जैसी लंबित मांगों को लेकर मऊगंज में शिक्षक लामबंद होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम का कलेक्टर मऊगंज को ज्ञापन सौंपा।
मऊगंज में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रदेशाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आव्हान पर जिले के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संघ के मऊगंज जिला अध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने ई-अटेंडेंस प्रणाली को अव्यवहारिक बताते हुए इसे तत्काल हटाने की माँग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षक विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा से सेवा देते हैं, ऐसे में उन पर समय की शंका कर ई-अटेंडेंस थोपना अन्यायपूर्ण है। महिला शिक्षिकाओं के लिए यह प्रणाली और भी कष्टदायक है। साथ ही शिक्षकों को मोबाइल डिवाइस, डेटा खर्च और तकनीकी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से संघ ने यह भी कहा कि यदि ई-अटेंडेंस जैसी व्यवस्था सबके लिए अनिवार्य है तो सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन यानी ओपीएस का लाभ भी दिया जाना चाहिए। ज्ञापन में राजस्थान का उदाहरण देते हुए मध्य प्रदेश में भी ओपीएस लागू करने की माँग की गई। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने स्कूलों में विषयवार पद संरचना, सीएम राइज स्कूलों के कारण स्थानीय स्कूलों को बंद न करने, डीएड डिप्लोमाधारकों को पदोन्नति में प्राथमिकता देने, शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने और शिक्षकों को भी द्वितीय व चतुर्थ शनिवार की छुट्टियाँ देने जैसी माँगें भी रखी हैं। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन से सभी माँगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर न्याय की उम्मीद जताई है।