पंचमड़ी में दस दिनों तक कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग, राहुल गांधी लगाएंगे क्लास

पंचमड़ी में दस दिनों तक कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग, राहुल गांधी लगाएंगे क्लास
GOOGLE

मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी 71 जिला अध्यक्ष अब होंगे ट्रेंड..2 से 12 अक्टूबर तक पचमढ़ी में ट्रनिंग कैंप लगेगा..जिसकी शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. राहुल गांधी भी रहेंगे जिला अध्यक्षों को दिन तक ट्रेनिंग देंगे. जयराम रमेश, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत, जीतू पटवरी और उमंग सिंधार जैसे कांग्रेस के कई बड़े नेता जिला अध्यक्षों की क्लास लेगें.. कांग्रेस का फोकस संगठन को मज़बूत करना और 2028 की तैयारी अभी से शुरू करना..

राहुल गांधी अध्यक्षों से करेंगे वन टू वन चर्चा 

ट्रनिंग कैंप के दौरान राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को सिर्फ संबोधित नहीं करेंगे बल्कि जिला के साथ वन टू वन चर्चा भी करेंगे. जिला अध्यक्षों से उनके जिले के राजनीतिक, सामाजिक चुनौतियों के बारे में भी बात करेंगे. और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करेंगे.

जिले में कैडर मैनेजमेंट से लेकर 4 चुनावों तक के लिए तैयार होंगे

पचमढ़ी में होने वाली ट्रेनिंग में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को अपने जिले में ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ लेवल तक संगठन बनाने के बारे में बताया जाएगा. आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और 2028 के विधानसभा और 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैसे रणनीति बनाना है, इसका पूरा रोडमैप बताया जाएगा.

अब जानिए दस दिन की ट्रेनिंग में क्या होगा

प्रशिक्षण शिविर में दस दिन की ट्रेनिंग में जिला अध्यक्षों के सुबह उठने से लेकर रात तक सोने का मिनट टू मिनट का प्रोग्राम तय किया गया है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 7-8 बजे तक चलेगा। इसमें सुबह की सैर, योग और ध्यान जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी.

जिले में कार्यकारिणी से लेकर, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का चयन कैसे करना है। पार्टी के दिग्गज नेता बताएंगे.