भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ पहुंची भोपाल

भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ पहुंची भोपाल गृह जिले छतरपुर पहुंचने पर शहर से गांव तक विशेष स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ पहुंची भोपाल

विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में जीत के बाद मध्य प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ भोपाल पहुंची। इंडिगो एयर की फ्लाइट से दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची भोपाल आगमन पर क्रांति गौड़ का भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर नन्हे बच्चों ने भी देश का नाम रोशन करने वाली मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का स्वागत किया। गृह जिले छतरपुर पहुंचने पर उनके आगमन को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। शहर से लेकर गांव तक उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं। जगह-जगह उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।