जीतु पटवारी का तंज:आधे घंटे में बजट समीक्षा,सिर्फ दिखावा
पीसीसी चीफ जीतु पटवारी ने मोहन यादव की आधे घंटे में बजट समीक्षा को सिर्फ दिखावा और लीपा-पोती करार देते हुए इसकी गहराई और गंभीरता पर सवाल उठाया।
भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की विभागीय समीक्षाओं पर तीखा हमला बोला है। पटवारी ने कहा कि लगता है भगवान ने मुख्यमंत्री को यह सद्बुद्धि दे दी है कि “समीक्षा भी कोई शब्द होता है” और अब उन्होंने इसे अपनी डिक्शनरी में जोड़ लिया है। लेकिन आधे घंटे में हजारों करोड़ के बजट की समीक्षा कर लेना जनता को गुमराह करने की प्रक्रिया है।
पीसीसी चीफ ने सरकार पर कसा तंज
पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि तीन लाख करोड़ से ज्यादा के बजट की समीक्षा CM आधे-आधे घंटे में कर रहे हैं। शिक्षा विभाग का 37 हजार करोड़ और स्वास्थ्य विभाग का 62 हजार करोड़ इनका आधे घंटे में विश्लेषण कर लेना तो सुपर कंप्यूटर से भी तेज दिमाग की निशानी है। उनके मुताबिक यह समीक्षा नहीं, महज़ एक इवेंट और लीपा-पोती है।
मुख्यमंत्री जी, आपका ‘सुपर कंप्यूटर’ प्रदेश की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएगा! pic.twitter.com/blG0kUrO2g
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 3, 2025
पटवारी ने CM के सुपरफास्ट अंदाज पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने व्यंग्य करते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि देश के सभी मुख्यमंत्रियों की ट्रेनिंग मोहन यादव से करवा दी जाए, क्योंकि इतनी तेज समीक्षा करने की क्षमता शायद किसी और में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मंत्री अपने विभाग को ईमानदार बता दे, तो वह विभाग का पूरा हिसाब-किताब लेकर तुरंत मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाएंगे।
CM ऑफिस में अलग विभाग बनाने का सुझाव
पटवारी ने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अलग विभाग बनाया जाए, जो हर मंत्रालय की गहराई से जांच करे क्या खोया, क्या पाया, कितना बजट खर्च हुआ, करप्शन क्यों बढ़ रहा है और इसे रोकने के क्या तरीके हो सकते हैं।अंत में उन्होंने कहा कि समीक्षा करना अच्छी बात है, लेकिन किसी भी विभाग को समझने में कम से कम दो से पांच घंटे का समय लगता है। आधे घंटे में समीक्षा संभव ही नहीं। यदि हो रही है, तो वह केवल दिखावा है।और साफ-साफ लीपा-पोती है।
sanjay patidar 
