PM मोदी 31 मई को MP दौरे पर, तैयारियों में जुटी मोहन सरकार

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर 31 मई को भोपाल में एक भव्य महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मध्य प्रदेश प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की।

PM मोदी 31 मई को MP दौरे पर, तैयारियों में जुटी मोहन सरकार
image source : google

PM Modi Madhya Pradesh Visit. मध्य प्रदेश सरकार ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर 31 मई को भोपाल में एक भव्य महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मध्य प्रदेश प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध और समुचित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की योगदानों को सम्मानित करने का उद्देश्य है। अहिल्याबाई होलकर ने अपने शासनकाल में न्याय, प्रशासन और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपने ससुराल से प्राप्त 8.5 करोड़ रुपये का उपयोग सार्वजनिक कल्याण के लिए किया, जिसमें मंदिरों, घाटों, धर्मशालाओं और चैरिटी स्पेस का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री यादव ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए अन्य प्रमुख शहरों में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से राज्य में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की योगदानों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।