मध्यप्रदेश में SIR विवाद: BLO की मौत पर पटवारी ने BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में SIR प्रक्रिया को लेकर BLO की मौत पर जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में अनियमितताओं और दबाव डालने का आरोप लगाया।

मध्यप्रदेश में SIR विवाद: BLO की मौत पर पटवारी ने BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

भोपाल: मध्यप्रदेश में मचे एसआईआर (SIR) पर घमासान के बीच अब बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।

वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितता : पटवारी

SIR प्रक्रिया को सरकार और चुनाव आयोग ने जानबूझकर इतना जटिल बना दिया है कि आम नागरिक परेशान है। भोपाल और इंदौर में 50% से अधिक मामलों में फॉर्म नहीं बांटे गए, BLO तक नहीं पहुंचे। दोषी नाम हटाने की आड़ में निर्दोष लोगों के नाम काटे जा रहे हैं।SIR की प्रक्रिया का उद्देश्य डबल नाम, गलत नाम या मृत मतदाताओं के नाम हटाना होना चाहिए। लेकिन चुनावी लाभ के लिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है मानो बड़े पैमाने पर नाम काटकर किसी विशेष वर्ग और विरोधी मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित किया जाएगा। गृह मंत्री के भाषण, प्रधानमंत्री के बयान  ‘एक भी घुसपैठिया नहीं बचेगा’  जैसे नारे देकर माहौल में डर और भ्रम पैदा किया जा रहा है। जबकि 10 साल से केंद्र में और लगभग 25 साल से मध्यप्रदेश में आपकी ही सरकार है, अगर कोई दोषी है तो आप स्वयं हैं।”

BLO पर नाम काटने का दबाव

उन्होंने आरोप लगाया कि BLO पर दबाव बनाकर नाम काटने की प्रक्रिया को गलत दिशा दी जा रही है “BLO पर दबाव डाला जाता है कि नाम काटो। वे भी दबाव में सही नाम काटने लगते हैं। यही मानसिक उत्पीड़न हार्ट अटैक जैसी स्थिति पैदा करता है।