गुरुनानक स्कूल में छात्र से मारपीट, FIR दर्ज

भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित गुरुनानक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 12 वर्षीय छात्र की पिटाई से बेहोश होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गुरुनानक स्कूल में छात्र से मारपीट,  FIR दर्ज

भोपाल: ईदगाह हिल्स स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रिंसिपल ने कक्षा 6 के 12 वर्षीय छात्र को 10–15 थप्पड़ मार दिए। मारपीट इतनी जोरदार थी कि बच्चा मौके पर ही बेहोश हो गया। उसके चेहरे पर साफ चोट के निशान दिखाई दिए। परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने न सिर्फ बच्चे को पीटा बल्कि परिवार को धमकाया भी।

परिजन ने की थाने में शिकायत

गुस्साए परिजन तुरंत शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे और प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मामूली बात पर बच्चे के साथ अभद्रता की गई और फिर बेरहमी से उसे पीटा गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

बच्चे की मां के गंभीर आरोप

बच्चे की मां ने बताया कि मंगलवार दोपहर प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल बुलाया। पहुंचने पर उनका बेटा बेहोश मिला और टीचर्स ने कहा कि दो बच्चों की लड़ाई हुई थी। जब उन्होंने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स को बुलाने को कहा तो प्रबंधन ने इनकार कर दिया। मां के मुताबिक, प्रिंसिपल बाहर आईं और बोलीं ..क्या गुंडा बनाओगी अपने बेटे को फिर परिवार को जबरन बाहर भेज दिया गया। बच्चे ने होश में आते ही बताया कि प्रिंसिपल ने उसे 7–10 थप्पड़ मारे। परिवार ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है।