पानीपत में ‘साइको लेडी किलर’ गिरफ्तार: 4 बच्चों की हत्या का खुलासा, वजह ने सबको झकझोर दिया

हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक ऐसी साइको महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी क्रूरता और हैरान कर देने वाली मानसिकता से पूरे राज्य को हिला दिया है।

पानीपत में ‘साइको लेडी किलर’ गिरफ्तार: 4 बच्चों की हत्या का खुलासा, वजह ने सबको झकझोर दिया

हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक ऐसी साइको महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी क्रूरता और हैरान कर देने वाली मानसिकता से पूरे राज्य को हिला दिया है। आरोपी महिला ने 4 बच्चों की हत्या करने का सनसनीखेज खुलासा किया है, जिनमें उसका खुद का बेटा, भतीजी, भतीजा, और एक पड़ोसी की बच्ची शामिल है। पुलिस का कहना है कि महिला बच्चों को पानी में डुबोकर मारती थी और हर बार इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश करती थी। हर घटना में मौत को “दुर्घटना” बताया जाता रहा, इसलिए परिवार और पुलिस को शुरुआती चरण में शक नहीं हुआ। 

कैसे पकड़ी गई महिला?

महिला पर करीब तीन महीने में चार बच्चों की हत्या का आरोप है। पुलिस गिरफ्त में आई महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी पूनम है। 32 साल की पूनम राजनीति शास्त्र में एमए है। हाल ही में इलाके में इलाके में 6 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बच्ची को डूबने से मौत बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम और क्राइम सीन जांच में कई असमानताएं मिली, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ। क्राइम ब्रांच ने शक के आधार पर पूनम को हिरासत में लिया। क्राइम ब्रांच ने 36 घंटे में केस सुलझाते हुए जब पूनम को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने लगातार 4 हत्याओं की बात कबूल कर ली।

हत्या की वजह और भी ज्यादा डरावनी

पूछताछ के दौरान महिला ने जो बात कही, उसने पुलिस टीम को भी सन्न कर दिया। पूनम ने स्वीकार किया कि वह उन बच्चों को निशाना बनाती थी, जो उससे ज्यादा सुंदर लगते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि पूनम बच्चों को अपने पास खेलने या बात करने के बहाने बुलाती थी, फिर मौका देखकर उन्हें नहाने, पानी भरने या घर के टब- टंकी के पास ले जाती थी। फिर अचानक पानी में डुबोकर मार देती थी। बाद में इसे हादसा बताकर रोने-धोने का ड्रामा करती थी ताकि किसी को शक न हो।

चारों बच्चों की मौत का टाइमलाइन (जांच में खुलासा)

पहला मामला – आरोपी की अपनी भतीजी

दूसरा मामला – पड़ोस का बच्चा

तीसरा मामला – आरोपी का खुद का बेटा

चौथा मामला – 6 साल की बच्ची, जिसकी मौत ने पूरी सच्चाई उजागर की

वहीं अब इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों में यह सवाल गूंज रहा है कि एक महिला जिसने घर-परिवार में रहने वाले मासूम बच्चों को इस तरह निशाना बनाया, वह दो साल तक बिना शक कैसे घूमती रही ? पड़ोसी और स्थानीय महिलाएं भी सदमे में हैं।