दिल्ली में लाल किले के पास धमाका, 8 लोगों की मौत की खबर
नई दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ है। धमाके के बाद कार में आग लग गई। हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली: नई दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ है। धमाके के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की तीन कारों को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आठ लोगों के मौत की खबर है जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी राहत- बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। धमाके के बाद पुलिस ने पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
DELHI में लाल किले के पास धमाका | DELHI NEWS
— Public Vani News (@publicvaninews) November 10, 2025
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि पास में खड़ी तीन गाड़ियों में आग लग गई. #Delhi #Explosion #RedFort #BreakingNews #MetroStation pic.twitter.com/ijcPaM7tfx
अपडेट...
shivendra 
