CRIME NEWS : हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का 'शॉर्ट एनकाउंटर', मुठभेड़ में SHO पर चलाई गोली

सतना में पुलिस थाने की बैरक में घुसकर हेड कॉन्स्टेबल पर गोली चलाने वाले आरोपी अच्छू शर्मा उर्फ आदर्श को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर अचानक गोली चला दी । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पांव में गोली लगी है।

CRIME NEWS : हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी का 'शॉर्ट एनकाउंटर', मुठभेड़ में SHO पर चलाई गोली
Image Souce: Google

सतना. जिले के जैतवारा थाना परिसर में हेड कांस्टेबल पर गोली चलाने वाले आरोपी आदर्श उर्फ अच्छूं गौतम को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर अचानक गोली चला दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पांव में गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने किया शार्ट एनकॉउंटर

रात करीब ढाई बजे टिकुरी-अकौना मार्ग पर पुलिस को आरोपी की छिपे होने की लोकेशन मिली। तत्काल पुलिस टीमों ने इलाके की दोतरफा घेराबंदी कर दी। ईंट भट्ठे के पास अच्छू की गतिविधि देखकर टीम ने जब नजदीक जाने की कोशिश की तो अच्छू ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली एसएचओ मिश्रा को लगी लेकिन उनके बुलेटप्रूफ जैकेट को चीर नहीं सकी, जिसके बाद उन्होंने जवाबी फायरिंग की। गोली अच्छू के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।

दहशत फैलाने की थी सनक

अच्छू पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी सनक में गाहे बगाहे अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत का तांडव खड़ा कर दिया था। यहां हाथ में सिगरेट सुलगा कर पंप के नोजल से सैकड़ों लीटर पेट्रोल फर्श पर बहा दिया। पेट्रोल फैलाने के दौरान लगातार वह सिगरेट पी रहा था। नशे का आदी हो चुका अच्छू को अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं थी। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी। पूरा सामान जला गया और डर कर दादी घर छोड़ कर अन्यत्र चली गई। पुलिस कर्मी पर भी हमला उसने इसी सनक में तब किया था जब उससे जब्त की गई बाइक के चोरी के होने के संदेह पर थाने बुलाया गया था। तभी वह थाने पहुंचा था और प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी थी।

आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली

इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया था। इसके बाद पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं थीं। 4 दिन बाद आरोपी आदर्श गौतम पुलिस के हफ्ते चढ़ गया, जिसे देर रात कोटर कस्बे के टिकुरी अकौना ग्राम में घेराबंदी कर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपी गांव में शोहरत बरकरार रखने के लिए वारदातों को अंजाम देता था।