भोपाल लव जिहाद: एक और बड़ा खुलासा, रामेश्वर शर्मा बोले घिनौना कृत्य
राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव-जिहाद महापाप और घिनौना कृत्य है.
राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव-जिहाद महापाप और घिनौना कृत्य है. यह इस्लामिक कट्टरता की पैदाइश है. ये लव जिहाद केवल भोपाल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में और देश में संचालित करने का षडयंत्र चल रहा है.
इसके आगे रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों को उन्होंने बताया था कि इस घटना में केवल दो लड़के-लड़कियों का सवाल नहीं है इस घटना में सैकड़ों लोग निकलेंगे. मैंने पहले ही कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्हें मकान देने वाला कौन है? लड़कियों को मकान तक पहुंचाने वाला कौन है? उनके लिए वहां खाने की व्यवस्था करने वाला कौन है?
एक और बड़ा खुलासा
वहीं हिंदू छात्राओं से रेप कर वीडियो बनाने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी फरहान छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने की तैयारी में था. यह आइडिया उसे आरोपी अबरार और नबील ने दिया था, क्योंकि फरहान को इंदौर में रह रही छात्रा इग्नोर करने लगी थी.
फरहान की तमाम धमकियों के बाद भी छात्रा उससे मिलने को राजी नहीं होती थी. वह उसके इंदौर स्थित घर में भी हंगामा कर चुका था. छात्रा और उसकी बहन को सबक सिखाने फरहान ने साथी अबरार और नबील के साथ प्लानिंग की. यह दोनों कॉलेज में उसके जूनियर रहे और बेहद विश्वसनीय थे.