महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है यह व्यक्ति, प्रमाण पत्र देख हो जाएंगे हैरान
सतना में एक व्यक्ति का आय प्रमाणपत्र वायरल हो रहा , जिसमें उसकी सालाना आय 3 रुपये दर्ज है। इससे पहले सागर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था
सतना जिले में एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई. यानी औसतन मासिक आय केवल 25 पैसे ही है. यह जानकारी संबंधित व्यक्ति के आय प्रमाण पत्र में दर्ज थी. जैसे ही यह प्रमाणपत्र सार्वजनिक हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोठी तहसील में आवेदन दिया था. आय प्रमाण पत्र बनकर आया तो उसमें रामस्वरूप की सालाना कमाई केवल 3 रुपए दर्शाई गई है. इसके बाद आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसने भी इसे देखा वो हैरत में पड़ गया कि ऐसा कैसे हो सता है. इस आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी थे. इसे 22 जुलाई 2025 को जारी किया गया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जो पटवारी स्तर पर प्रमाणपत्र अपडेट करते समय हुई. जानकारी मिलने पर उक्त प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है. संबंधित व्यक्ति को नया प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जिसमें उसकी आय 30 हजार रुपये दर्शाई गई है.
Kritika Mishra 
