सीहोर गणेश मंदिर के पुजारी पर हथियार ताना, जान से मारने की दी धमकी

सीहोर में प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में एक शख्स धारदार हथियार लेकर घुस आया. उसने मंदिर के पुजारी जय दुबे के बेटे और लोकेश सोनी नाम के सेवा दार पर हथियार तान दिया और हमले की कोशिश की. आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी.

सीहोर गणेश मंदिर के पुजारी पर हथियार ताना, जान से मारने की दी धमकी
सीहोर गणेश मंदिर के पुजारी पर हथियार ताना

सीहोर में प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में एक शख्स धारदार हथियार लेकर घुस आया. उसने मंदिर के पुजारी जय दुबे के बेटे और लोकेश सोनी नाम के सेवा दार पर हथियार तान दिया और हमले की कोशिश की. आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी.

शनिवार दोपहर में हुई इस घटना का वीडियो पुजारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मंडी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी की. जिसके बाद आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

पूरे मामले पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सीहोर के प्राचीन और चमत्कारिक गणेश मंदिर में पुजारी जी को चाकू की नोंक पर धमकाया गया! पस्त कानून व्यवस्था में भगवान के सेवादार भी अब सुरक्षित नहीं है! मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में कानून का भय समाप्त हो चुका है!'