‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए’, सत्र से पहले बोले- PM मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए।
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए। यह सत्र विकसित भारत के प्रयास में और ऊर्जा भरने का अवसर है। विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आए और मजबूत मुद्दे उठाए। यह सत्र पराजय की हताशा या विजय के अहंकार का मैदान नहीं बनना चाहिए। नई पीढ़ी के सदस्यों को अनुभव का लाभ मिलना चाहिए, यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए राष्ट्रनीति पर बात होनी चाहिए।
राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि राजनीति में नकारात्मकता उपयोगी हो सकती है, लेकिन अंतत: राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए। पीएम ने आगे कहा कि आप नकारात्मकता को सीमित रखें और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें। यह शीतकालीन सत्र एक और कारण से भी महत्वपूर्ण है। हमारे नए सभापति हमारे उच्च सदन को मार्गदर्शन देंगे। जीएसटी सुधारों ने देशवासियों में श्रद्धा का वातावरण बनाया है। इस सत्र में भी इस दिशा में बहुत काम होगा।”
अपडेट
shivendra 
