मध्यप्रदेश आयुष विभाग को मिला राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड, ई-गवर्नेंस में उत्कृष्ट पहल

इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में आयुष विभाग, मध्यप्रदेश को स्कॉच फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया

मध्यप्रदेश आयुष विभाग को मिला राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड, ई-गवर्नेंस में उत्कृष्ट पहल

इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में आयुष विभाग, मध्यप्रदेश को स्कॉच फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अपर सचिव संजय मिश्रा को विभाग में ई-मॉनिटरिंग सिस्टम के सफल विकास और नागरिक सेवाओं के सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया.

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में प्रभावी पहल

आयुष विभाग में सेवा गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए ई-मॉनिटरिंग सिस्टम ने अस्पतालों की गतिविधियों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, डेटा विश्लेषण और सेवा वितरण पर नियंत्रण को संभव बनाया। इससे प्रदेश के नागरिकों को समय पर, सुलभ और प्रभावी आयुष सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकीं।

ओपीडी में ऐतिहासिक वृद्धि

श्री मिश्रा के नेतृत्व में लागू की गई डिजिटल व्यवस्था के चलते आयुष अस्पतालों की ओपीडी संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। पहले जहाँ प्रतिमाह औसतन 8 लाख मरीज़ इलाज के लिए आते थे, वहीं अब यह आंकड़ा 22 लाख प्रतिमाह तक पहुँच गया है — जो आयुष पद्धतियों में जनता के विश्वास को दर्शाता है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवा विस्तार

प्रदेशभर के 2250 आयुष संस्थानों को सशक्त आधारभूत संरचना, आवश्यक उपकरणों, औषधियों और मानव संसाधन की बेहतर उपलब्धता से जोड़ा गया है। इसके साथ ही, ई-मॉनिटरिंग के जरिए सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया गया है।

एक टीम, एक लक्ष्य

संजय मिश्रा ने यह सम्मान पूरे आयुष विभाग की टीम को समर्पित करते हुए कहा, "यह सिर्फ मेरा नहीं, हमारी पूरी टीम का सामूहिक प्रयास है। यह पुरस्कार हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है.