चुनाव आयोग ने बिहार में SIR की फाइनल लिस्ट की जारी, 60 लाख से ज्यादा लोगों के नाम कटे

चुनाव आयोग ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस फाइनल लिस्ट में करीब 7.3 करोड़ मतदाता शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने बिहार में SIR की फाइनल लिस्ट की जारी, 60 लाख से ज्यादा लोगों के नाम कटे

चुनाव आयोग ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस फाइनल लिस्ट में करीब 7.3 करोड़ मतदाता शामिल हैं. इनमें करीब 14 लाख नए वोटरों के नाम भी जुड़ेंगे.

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक SIR की प्रक्रिया जून 2025 से शुरू की गई थी. इसमें 7.89 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स से दोबारा फॉर्म भरवाए गए थे. इसके बाद 1 अगस्त को लिस्ट जारी की गई, जिसमें 65 लाख वोटर्स के नाम काट दिए गए थे.

ये 65 लाख लोग ऐसे वोटर्स हैं, जो मर चुके हैं या स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनके पास 2 वोटर आईडी हैं. फाइनल लिस्ट जारी होने के साथ ही चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगी.