मध्यप्रदेश में कर्ज, करप्शन और नशे पर जीतू पटवारी का बड़ा हमला
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कर्ज, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, कुपोषण और कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज और मोहन यादव सरकार को घेरा।
जीतू पटवारी ने 25 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को लेकर कई बयान दिए। जीतू पटवारी ने कहा कि-
"देश में जितने भी राज्यों ने कर्ज लिया है, उनमें मध्यप्रदेश सबसे आगे है। मैं मोहन यादव से पूछना चाहता हूं कि वह इतने कर्ज का कर क्या रहे हैं? वह विधायकों की 50 हजार तनख्वाह बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मंत्रियों के घरों को सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। मंत्री और अधिकारियों के लिए कर्ज लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां-घोड़े ले रहे हैं। 1 हजार करोड़ रुपए के विज्ञापन और 5 हजार करोड़ के इवेंट का।"

उन्होंने आगे कहा-
"मध्यप्रदेश में अद्भुत करप्शन है। हमारे मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि ये करप्शन कम कैसे होगा? किसानों को जो वादे किए, उन्हें पूरा करने का तो सरकार सोच भी नहीं सकती। किसानों को खाद मिलनी चाहिए, इसके लिए मैंने कोई प्रयास करते हुए नहीं देखा।"
सबसे ज्यादा महिलाएं पीती है शराब
"आपका बेटा अगर बेरोजगार है, आपके घर में आपका बेटा अगर नशा करके आता है, तो 100% गलती इसमें बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की है। हमें तमगा मिला है कि पूरे देश में अगर कहीं महिलाएं शराब सबसे ज्यादा पीती हैं, तो वो मध्यप्रदेश में पीती हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत अगर किसी राज्य में है, तो वो मध्यप्रदेश में ही है। इतना ही नहीं, जितना ड्रग्स का कारोबार मध्यप्रदेश से होता है, उतना पंजाब से भी नहीं होता। इसमें भी मध्यप्रदेश सबसे आगे है। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि राज्य को नशा मुक्त कैसे बनाएं। लाड़ली बहनों के नाम पर वोट ले लिए और महिलाएं ही सबसे ज्यादा नशा करती हैं।"

देश सबसे ज्यादा कुपोषण MP में है
"कुपोषण में भी मध्यप्रदेश सबसे आगे हो गया है। पहले बिहार आता था, लेकिन सबसे ज्यादा कुपोषण और गरीबी मध्यप्रदेश में ही है। हमारे मुख्यमंत्री ने कभी कोशिश नहीं की प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए। अपने प्रदेश में अपहरण भी सबसे ज्यादा होता है। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया।"

