BREAKING NEWS: अब जनता चुनेगी महापौर और अध्यक्ष, मोहन कैबिनेट में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 9 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई बड़े फैसले लिए गए हैं. राज्य के नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के चुनाव प्रणाली में बदलाव किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 9 सितंबर को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई बड़े फैसले लिए गए हैं. राज्य के नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के चुनाव प्रणाली में बदलाव किया गया है.
मध्यप्रदेश में अब निकाय चुनाव के लिए महापौर और अध्यक्ष के चुनाव जनता के जरिए सीधे किए जाएंगे. ये निर्णय कैबिनेट के जरिए मंजूर प्रस्ताव के तहत लिया गया है. पहले नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद दल महापौर का चुनाव करते थे, लेकिन अब के संशोधन के बाद महापौर का चुनाव जनता करेगी. इसी प्रकार, अध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता के जरिए होगा.
17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा होगा शुरू
एमपी में 17 सितंबर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत होगी. ये पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे. उनका हेलिकॉप्टर कहीं भी अचानक उतरकर सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होगा. यहां वे लोगों से सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
वाहन स्क्रैप पॉलिसी को मिली मंजूरी
बीएस-1 और बीएस-2 (BS-1 and BS-2) वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) बनाई गई है. ये पॉलिसी उन वाहनों को स्क्रैप (Scrap) करने के लिए बनाई गई है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं. इसके तहत स्क्रैप करने वाली फैक्ट्रियों को उद्योग के रूप में कई फायदे दिए जाएंगे. इस पहल से, देश में पुरानी और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को कम किया जाएगा. इसके साथ ही स्क्रैपिंग उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.
जो व्यक्ति अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करेगा, उसे एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जब वो व्यक्ति नई गाड़ी खरीदेगा, तो उसे मोटर करयान पर 50% की छूट मिलेगी.

