पंजाब ट्रेन में निहंग सिख और टीसी के बीच टिकट विवाद

पंजाब जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट थर्ड एसी में यात्रा कर रहे निहंग सिख और टीसी के बीच टिकट विवाद हुआ, जिसमें निहंग सिख ने कहा कि खालसा टिकट नहीं लेते।

पंजाब ट्रेन में निहंग सिख और टीसी के बीच टिकट विवाद

कई बार होता है जब आप बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ जाते हैं, ऐसे में आप या तो जनरल या स्लीपर में सफर करना प्रेफर करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहाँ एक सिख ट्रेन की AC कोच में बैठता है वो भी बिना टिकट के और हद तो तब हो जाती है जब टीसी सिख से टिकट मांगता है तो वो कहता है कि खालसा टिकट नहीं लेते।

मैं ऐसे ही जाऊंगा जो करना है कर ले..

ट्रेन पंजाब जा रही थी उसी में एक निहंग सिख थर्ड एसी में बैठकर यात्रा कर रहा था। तभी टीसी साहब आते हैं उनसे टिकट मांगने लग जाते हैं। जिस पर निहंग सिख कहता है कि—

"टिकट की क्या जरूरत है। तू है कौन टिकट पूछने वाला? मैं ऐसे ही जाऊंगा। जो करना है कर ले।"

इसपर टीसी ने पूछा कि, पता है आपको निहंग सिख क्या होते हैं? इसपर सिख कहता है कि तू कौन है? इस घटना के बाद टीसी पुलिस को बुला लेता है।

निहंग सिख क्या होते हैं?

निहंग सिख, सिख समुदाय के योद्धा वर्ग होते हैं, जो अपनी वीरता और युद्ध कौशल के लिए प्रसिद्ध होते हैं। निहंग सिख अपनी युद्ध परंपराओं, अनोखी वेशभूषा और आचार संहिता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अकाली या अकाली निहंग के नाम से भी जाना जाता है।