विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार किया घोषित, रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी को बनाया प्रत्याशी, सुप्रीम कोर्ट के रह चुके हैं जज
I.N.D.I. गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज बी सुदर्शन रेड्डी के नाम पर मुहर लगी

I.N.D.I. गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज बी सुदर्शन रेड्डी के नाम पर मुहर लगी. मीटिंग के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करह कैंडिडेट का नाम का ऐलान किया.
कौन हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रिटायर जस्टिस रेड्डी
रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था. उन्होंने बीए, एलएलबी की है. 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया. इसके बाद 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.कई विपक्षी नेताओं ने खड़गे के आवास पर बैठक की और उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की. नेताओं ने कुछ नाम सुझाए गए, जिनमें तमिलनाडु से भी कुछ नाम शामिल थे.
राजनाथ ने मांगा खड़गे से समर्थन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़गे से बात कर NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा है. सूत्रों के मुताबिक, 17 अगस्त की रात दोनों की बात हुई. दूसरी तरफ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध चुनने के लिए विपक्ष से बात करेगी.
राधाकृष्णन कल कर सकते हैं नामांकन
NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.