आने वाला है हाइड्रोजन बम, मुंह नहीं दिखा पाएंगे पीएम मोदी. राहुल ने ऐसा क्यों कहा?
वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने कहा अभी तो परमाणु बम लाया था, अब हाईड्रोजन बम लाएंगे, जिसके बाद पीएम कहीं मुह नहीं दिखा पाएंगे
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन था. समापन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘वोट चोरी’ को एक परमाणु बम बताया और ऐलान किया कि अब जल्द ही इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने आएगा. बीजेपी वाले इसके लिए तैयार हो जाएं. राहुल ने दावा किया कि इस बम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें ????
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
⦁ आपने 'वोट चोरी' का 'एटम बम' देख लिया
⦁ अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
????पटना, बिहार pic.twitter.com/HFIRdw5uBA
राहुल गांधी ने बताया वोट चोरी का मतलब
Rahul Gandhi On Vote Chori: राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को सिर्फ मतपत्रों की चोरी तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने इसे देश के आम लोगों के अधिकारों की चोरी से जोड़कर कहा कि यह चोरी सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि युवाओं के रोजगार, शिक्षा, आरक्षण और यहां तक कि राशन कार्ड और जमीन तक छीनने की साजिश है. राहुल ने कहा, “जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही अब लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.
कांग्रेस अध्यश्र खड़गे ने भी भरी हुंकार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मौके पर जोश भरा भाषण दिया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखाए. साथ उन्होंने दावा किया आने वाले चुनाव में डाबल इंजन सरकार का अंत होगा. और महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो गरीबों, महिलाओं दलितों के लिए काम करेगी. उन्होंने आगे कहा की वोटर अधिकार यात्रा को रोकने के लिए तमाम तरह की कोशिश की गई. लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे कामयाबी के साथ पूरा किया.
मोदी जी अगर ऐसे ही चाल चलते रहे तो ग़रीबों को नुक्सान होगा,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 1, 2025
आपका 'वोट का अधिकार' अगर छिनेगा, तो ग़रीबों को कोई पूछेगा भी नहीं !
????पटना, बिहार pic.twitter.com/rdYkrF5Xo4
इतना ही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, “बिहार के लोग सावधान रहें, क्योंकि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपको डुबाने की साजिश रच रहे हैं.”
shivendra 
