स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल का बेटा होने से मुझे मिला सम्मान- डिप्टी CM
रीवा यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भैयालाल शुक्ल क्रिकेट प्रतियोगिता खत्म हुई। डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फाइनल में उड़ीसा ने नोएडा को हराकर जीत दर्ज की।
रविवार को यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भैयालाल शुक्ल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे। उन्होंने कहा कि रीवा में हमेशा अच्छे खेल आयोजन होते रहे हैं और यहाँ के खिलाड़ी देश-विदेश में नाम कमा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि खेल से शरीर और दिमाग दोनों तंदरुस्त रहते हैं और हमें आपस में मिल-जुलकर आगे बढ़ने की सीख मिलती है।
पिता के नाम पर आयोजन देखकर गर्व होता है-- डिप्टी CM
डिप्टी CM ने बताया कि राष्ट्रीय एकता मंच ने 10 से 16 नवम्बर तक बहुत अच्छी प्रतियोगिता कराई। उन्होंने यह भी कहा कि अपने पिता भैयालाल शुक्ल जी के नाम पर यह आयोजन देखकर उन्हें गर्व महसूस होता है, क्योंकि उनके पिताजी ने हमेशा लोगों की सेवा की और उसी वजह से उन्हें भी सम्मान मिला है।

उन्होंने घोषणा की कि स्टेडियम में और अच्छी सुविधाएँ बनाई जाएंगी और जल्द ही फ्लड लाइट भी लगा दी जाएगी ताकि रात में भी मैच खेले जा सकें।
विधायक नागेन्द्र सिंह ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि खेल हमें नियम और संयम सिखाते हैं। विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि खेल भावना से खेलने पर ही जीत मिलती है। दूसरे नेताओं ने भी प्रोग्राम में अपने विचार रखे।

उड़ीसा टीम विजेता बनी
फाइनल मैच उड़ीसा और नोएडा के बीच हुआ। कड़ा मुकाबला जीतकर उड़ीसा की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को 10 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली, जबकि उपविजेता नोएडा टीम को 5 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई।
खिलाड़ियों और अंपायरों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


