रीवा पुलिस का बड़ा एक्शन, अब नहीं बचेगें कोरेक्स माफिया!

रीवा शहर में कोरेक्स की अवैध बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। IG गौरव राजपूत के ऑपरेशन ‘प्रहार 2.0’ के तहत SP विवेक सिंह के निर्देशन में कबाड़ी मोहल्ले में 4 नए कैमरे लगाए गए हैं

रीवा पुलिस का बड़ा एक्शन, अब नहीं बचेगें कोरेक्स माफिया!

रीवा शहर कोरेक्स का अड्डा बन चुका है कई कार्रवाइयों के बाद भी शहर में इसकी बिक्री रुक नहीं रही है, वहीं पुलिस लगातार इसे खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है इसी के तहत रीवा जोन IG गौरव राजपूत ने हाल ही में ऑपरेशन प्रहार 2.O की शुरुआत की जिससे तस्करो पर शिकंज कसा जा सके अब इसी के चलते पुलिस ने अब एक और बड़ा और प्रभावी कदम उठाया है। 

ये बात तो सभी को पता है की शहर का कबाड़ी मोहल्ला कोरेक्स तस्करों का हब हैं यानि की इसी मोहल्ले से सबसे ज्यादा कोरेक्स और नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती है इस लिए उन्ही तस्करो पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के लिए रीवा SP विवेक सिंह के गाइडेंस में कबाड़ी मोहल्ले के बाहर 4 नए कैमरे लगावाए गए हैं। 

इसको लेकर CSP राजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की नशे की खेप सप्लाई करने वालों और बेचने वालों पर सख्त निगाह रखने के लिए लोगो के सहयोग से ये कैमरे लगवाए गए हैं, इसकी सूचना से डायरेक्ट पुलिस पार्टी के लोग जो इस काम में लिप्त होंगे और उनके अलावा जो आम लोग भी इन अवैध कामों में शामिल होंगे उन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा।